जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार उर्फ अब्बू सिंह और दो कार मैकेनिकों हैदर अली और शेख अली के बीच कहासुनी के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
अब्बू सिंह ने बताया कि उनका दोस्त अपनी गाड़ी को एक दुकान के पास ठीक कराने के लिए खड़ा कर रहा था, लेकिन जब वह गाड़ी ले जाने लगा, तो मैकेनिकों ने पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। अब्बू ने यह भी आरोप लगाया कि एक युवक ने उन पर गाड़ी चढ़ाने और चाकू से हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और शहपुरा थाने में भी इन दोनों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, घटना के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज किए और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पक्ष को राजनीतिक दबाव का लाभ नहीं दिया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।