जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मानसून के समय त्वचा और खासकर होंठों की देखभाल बेहद ज़रूरी हो जाती है. नमी और वातावरण में बदलाव की वजह से होंठ ड्राई और फटे हुए नज़र आ सकते हैं. आज हम यहाँ कुछ आसान और असरदार टिप्स बता रहे हैं जो बरसात के मौसम में आपके होंठों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने में मदद करेंगे. मानसून में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ ड्राई हो सकते हैं. दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं (कम से कम 7-8 गिलास). नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग लिप बाम लगाएं, जिसमें शिया बटर, कोको बटर या विटामिन E हो. SPF युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि UV किरणों से होंठ सुरक्षित रहें. हफ्ते में एक बार होंठों को सॉफ्ट टूथब्रश या चीनी और शहद के स्क्रब से धीरे-धीरे स्क्रब करें. इससे डेड स्किन हटती है और होंठ स्मूद रहते हैं. सोने से पहले लिप बाम या नारियल तेल लगाएं, जिससे रातभर होंठों में नमी बनी रहे.