जनतंत्र , मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के उनतालीस वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. ‘रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड’ (Resurgent India Inbound) थीम पर हो रहे सम्मेलन में देश भर के 1000 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकर्षणों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और IATO के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है।
इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को मध्यप्रदेश पर्यटन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। वहीं, एमपी टूरिज्म बोर्ड के अनुसार, मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। लाखों टूरिस्ट प्रदेश के धार्मिक स्थानों पर आते हैं। इनमें महाकाल मंदिर उज्जैन समेत दतिया, ओंकारेश्वर जैसे प्रमुख स्थान भी शामिल हैं। ऐसे में यह सम्मेलन राज्य के पर्यटन को विकसित करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
वहीं, IATO सम्मेलन के दौरान 12 टूर संचालित किए जाएंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। इसी दौरान 1 सितंबर को वन विहार में ‘रन फॉर रिस्पॉन्बिल टूरिज्म’ आयोजित की जाएगी।