MP : 48 घंटों तक तेज बारिश से राहत; 29 -30 अगस्त को फिर एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम

You are currently viewing MP : 48 घंटों तक तेज बारिश से राहत; 29 -30 अगस्त को फिर एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग ने 27 और 28 अगस्त को बारिश से थोड़ी राहत मिलने की बात कही है.

दरअसल, मध्यप्रदेश में 3 दिन से एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है, इस वजह से 2 दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. वहीं, मंगलवार सुबह से भोपाल समेत कुछ जिलों में धूप खिली है.

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश का दौर रहा. सूबे में भारी बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है. इसके कारण अगले 27 और 28 अगस्त को सूबे में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में धूप भी खिलेगी. 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के बाद बारिश का दौर शुरू होगा.

29 और 30 अगस्त को सागर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा और रायसेन में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

Leave a Reply