आपने गृहनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों से बंधवाई राखी, नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम पहुंचकर करेंगे दर्शन…

You are currently viewing आपने गृहनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों से बंधवाई राखी, नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम पहुंचकर करेंगे दर्शन…

जनतंत्र , उज्जैन , श्रुति घुरैया :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर हैं। इस दौरन वे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।

बता दें की, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने निर्धारित समय यानि की सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। जहां पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर अगवानी की। इस दौरान हेलीपेड पर संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम कमिश्रर आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिसके बाद मुख्यमंत्री यादव मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे, जहां पर वार्ड की बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने उन पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया। उन्होंने बहनों को झूले में बैठाकर झुलाया। कार्यक्रम में सीएसपी श्वेता गुप्ता ने भी सीएम को राखी बाँधी। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को पूरा दिन शहर में रहेगें वे यहां पर विभिन्न वार्डों में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री सुबह 11 वार्ड क्रमांक 54 सुमन गार्डन, दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 36 शिवांजलि गार्डन, दोपहर 1:10 पर अवंतिका यूनिवर्सिटी ग्राम लेकोडा और दोपहर 3:10 बजे वार्ड क्रमांक 34 होटल सॉलिटर में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल हुए । जिसके बाद वे सांय 4:15 बजे डीआरपी लाइन नागझिरी से हेलीकॉप्टर में सवार होकर महिदपुर के ग्राम नारायण लिए रवाना होगें। शाम करीब 4:45 बजे महिदपुर हेलीपैड से ग्राम नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम पहुंचकर यहां दर्शन पूजन के पश्चात 5:40 बजे महिदपुर हेलिपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 6 बजे नागझिरी पुलिस लाइन पर उतरेंगे।

Leave a Reply