Narnaul: गांव सिहामा में मतदान के लिए जाने गए BJP उम्मीदवार को गांववालों ने दिखाए काले झंडे, यह मांग अटकी

You are currently viewing Narnaul: गांव सिहामा में मतदान के लिए जाने गए BJP उम्मीदवार को गांववालों ने दिखाए काले झंडे, यह मांग अटकी

Narnaul: लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक Mahendragarh में प्रत्याशियों को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा था। लेकिन शनिवार सुबह सीहमा में BJP प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह का काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया. इस दौरान उनके साथ विधायक ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वे कुछ देर बाद वहां से चले गये.

आपको बता दें कि BJP के मौजूदा सांसद शनिवार सुबह करीब 8 बजे सिहमा में वोट मांगने गए थे. इस बैठक के दौरान ग्रामीण पहले से ही काले झंडे लेकर बैठे थे. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal ने सिहमा को उपतहसील बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद सीहमा से सटे दौंगड़ा अहीर गांव के ग्रामीणों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था.

इस दौरान जब पूर्व मुख्यमंत्री दौंगड़ा अहीर में रात्रि प्रवास पर थे तो ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब इस मामले को लेकर सिहमा के ग्रामीणों का कहना है कि उनके भाईचारे को खराब करने की कोशिश की गई है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वर्तमान सांसद धर्मवीर चौधरी और पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश यादव ने समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ. कुछ देर बाद मौजूदा सांसद और विधायक चले गये.

Leave a Reply