नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया है कि NCP (अजित गुट) के 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के बाद वे पाला बदलने को तैयार हैं। रोहित ने कहा कि ये विधायक अभी पाला नहीं बदल सकते, क्योंकि ऐसा करने पर इन्हें मानसून सत्र का फंड नहीं मिलेगा। मानसून सत्र के बाद पार्टी सुप्रीमो और दादा शरद पवार फैसला लेंगे कि इनमें से किसे पार्टी में लेना है और किसे नहीं। हालांकि, शरद पवार ने 15 जून को MVA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें वापस नहीं लेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। महाविकास अघाड़ी (शिवसेना (UBT), NCP (SCP), कांग्रेस) साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है। 2019 के विधानसभा चुनाव में NCP ने 53 सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 अजित पवार ने पार्टी तोड़ी और 41 विधायकों के साथ NDA में मिल गए। NDA की महायुति सरकार में उन्हें डिप्टी CM बनाया गया।
रोहित पवार का दावा-हमारे संपर्क में NCP के 19 विधायक
![You are currently viewing रोहित पवार का दावा-हमारे संपर्क में NCP के 19 विधायक](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/06/रोहित-पवार-का-दावा-हमारे-संपर्क-में-NCP-के-19-विधायक.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 18, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments