चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, कमलनाथ का करीबी नेता भाजपा में शामिल

You are currently viewing चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, कमलनाथ का करीबी नेता भाजपा में शामिल

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहे हैं। अब कांग्रेस को मध्य प्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नुकसान हुआ है। यहां सीएम डाक्‍टर मोहन यादव के दौरे के पहले नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

विक्रम अहाके ने सीएम हाउस पहुंचकर आज भाजपा की सदस्यता ली। इसके पहले भी कांग्रेस के 7 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली थी। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके भाजपा प्रदेश नेताओं के संपर्क में रहे। अभी मुख्यमंत्री निवास पर छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होंगे।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चौरई में रोड शो करेंगे। जिसके बाद शहपुरा में सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8.30 बजे जिला मुख्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है। छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह सामाजिक बंधुओं की बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply