जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली और चिंताजनक खबर सामने आई है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के गेट नंबर 9 के पास स्थित परिसर में आज वेस्ट मटेरियल में अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऑयल टंकियों में हुए धमाके के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते हजारों पेड़-पौधे इसकी चपेट में आ गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुबार 15 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है और आग की लपटें 20 फीट तक ऊँची उठ रही हैं।
घटना स्थल पर आठ फायर ब्रिगेड और चार टैंकर मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम को भी तैनात कर दिया गया है, ताकि आग फैक्ट्री या रिहायशी इलाकों की ओर न बढ़े। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वह गेट नंबर 9 से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। फैक्ट्री से दूरी होने के बावजूद भेल परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, और राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को मौके पर भेजा है। प्रशासन ने तुरंत गेट नंबर 1 और 9 दोनों दिशाओं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। भोपाल नगर निगम और भेल की कुल आठ फायर ब्रिगेड यूनिट, इसके अलावा मंडीदीप से भी अतिरिक्त फायर ब्रिगेड बुलाई गई हैं। प्रशासन का दावा है कि 1 से 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा।
फिलहाल किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी बड़े जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग का फैलाव और ऑयल टैंकों में धमाकों की खबर ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। भेल परिसर में स्थित कई विभागों को फिलहाल खाली करवा दिया गया है और सुरक्षा कारणों से किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बता दें, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं।