Latest ICC Test Ranking

You are currently viewing Latest ICC Test Ranking

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिर से टॉप-10 में एंट्री हो गई। कोहली चार पायदान ऊपर चढ़कर नौवें पर पहुंच गए हैं। उनके फिलहाल 761 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा को चार स्थान का घाटा झेलना पड़ा है। वह 10वें से लुढ़कर 14वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 719 अंक हैं।

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (864 अंक) शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट (859), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (820), न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (786) हैं। कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा (785) पांचवें और पाकिस्तान के बाबर आजम (782) छठे स्थान पर खिसक गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह की बल्ले-बल्ले हो गई है। एक साल से अधिक समय के बाद टेस्ट खेलने उतरे बुमराह पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उनके 767 अंक हैं। उन्होंने सेंचुरियन में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए थे। रविचंद्र अश्विन (872) टॉप पर जबकि रविंद्र जडेजा (774) चौथे स्थान पर कायम हैं। दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा (854) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (841) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Leave a Reply