गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे इमैनुएल मैक्रों

You are currently viewing गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे। इसी के साथ वह छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे जिन्हें भारत ने यह सम्मान प्रदान किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आएंगे। इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए निमंत्रण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत, आपके गणतंत्र दिवस पर, मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए वहां रहूंगा।

भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हर साल विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर किसी को भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं किया गया था।

राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे। वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे। वर्ष 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

Leave a Reply