MP Election 2023: प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे पर कांग्रेस का प्रहार, कहा- पीएम मोदी को मिले झूठ रत्न

You are currently viewing MP Election 2023: प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे पर कांग्रेस का प्रहार, कहा- पीएम मोदी को मिले झूठ रत्न

सार

विस्तार

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर दौरे पर जमकर प्रहार किया। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में सवाल उठाते हुए कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। वीरांगना रानी दुर्गावती की शहादत को नमन कर रहे थे। परंतु रानी दुर्गावती के वंशजों के साथ अर्थात आदिवासियों के साथ जिस तरह का बर्बारतापूर्ण बर्ताव उनकी डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत मप्र में हो रहा है, उस पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले? मोदी जी प्रधानमंत्री कम और भाजपा के प्रचार मंत्री की भूमिका ज्यादा निभाते हैं, आरएसएस की कठपुतली बन कर जुमलों से लोगों को बहलाते हैं।

प्रदेश में कंस मामा के राज में रानी दुर्गावती की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, एक 9 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन? महाकाल की नगरी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का जिम्मेदार कौन? बीते दिनों कटनी में आदिवासी लड़की की नाले में लाश मिली, उसका जिम्मेदार कौन? मोदी जी आप आदिवासी हितेषी हैं तो बताएं कि 3 लाख 22000 पट्टे निरस्त क्यों कराए? क्या आप वोट के लिए ही उनका इस्तेमाल करते हैं।

बंद हो जुमलेबाजी
भारती ने कहा कि मोदीजी अब जुमलेबाजी बंद कीजिए, अपने मन की बात बंद कीजिए। महिलाओं, बच्चियों पर हो रहे अत्याचार, जन की बात पर ध्यान दीजिए और प्रियंका गांधी की बात को ध्यान से सुनिये। जो आज उन्होंने धार में महिला सशक्तिकरण को लेकर कही है। इसमें गांधी ने कहा है कि आखिरकार क्यों मप्र में रोज 17-18 बलात्कार की घटनाएं होती हैं? क्यों मप्र की सरकार घोटालों की सरकार बन गई है? क्यों मोदी सरकार जातिगत जनगणना कराने से कतरा रही है? क्यों पिछड़ा वर्ग को उसका अधिकार देने में पीछे हट रही?  मोदी जी आज मप्र के जबलपुर में आपने जनता को एक बार फिर निराश किया। अपनी झूठ, फूट और लूट की सरकार को अटकाने, भटकाने और लटकाने के तौर तरीकों से पुनः बचाने का प्रयास किया। जबलपुर के चारों कारखाने कांग्रेस की देन हैं।

पकड़ा गए झूठ
भारती ने आगे कहा कि उज्जवला योजना का झूठ फिर पकड़ा गया। मप्र में मात्र 15 प्रतिशत उज्जवला योजना के हितग्राही हैं, ऐसी कैसी योजना आपने बनाई, जिसमें 85 प्रतिशत उज्जवला योजना के पात्र दूसरी बार सिलेंडर ही नहीं भरवा सके। राजधानी भोपाल में ही मात्र 30 फीसदी लोग इसका लाभ ले पाए हैं। इसलिए झूठ बोलना बंद कीजिए। मोदीजी चुनावी घोषणाएं बंद कीजिए, अब सब जान चुके हैं कि मोदी की गारंटी-झूठ की गारंटी है और भाजपा की सरकार में 50 प्रतिशत लूट की गारंटी है। मोदी जी न रामवादी हैं, न हिंदुत्ववादी हैं, मोदी जी केवल झूठवादी हैं। मात्र वोटवादी हैं, गोड़सेवादी हैं और इसलिए जनता आगामी चुनाव में गोड़सेवादियों को भगाएगी और अपनी दी गई एक-एक गारंटी को अल्पकालिक सरकार में भी पूरा करने वाले कमलनाथ जी की कांग्रेस को मप्र में लाएगी। ओबीसी, एससी, एसटी अब जागेगा और भाजपा को त्यागेगा। कांग्रेस की प्रमुख मांग है, जितनी जिसकी आबादी उतना उसका हक देना पड़ेगा।

Leave a Reply