राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलॉन्ग कोर्ट में 1 सितंबर तक पेश करना होगा चालान, एसआईटी ने इंदौर में दोस्तों से पूछताछ कर जुटाए अहम सुराग; आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की भी तैयारी तेज़!

You are currently viewing राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलॉन्ग कोर्ट में 1 सितंबर तक पेश करना होगा चालान, एसआईटी ने इंदौर में दोस्तों से पूछताछ कर जुटाए अहम सुराग; आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की भी तैयारी तेज़!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश को हिला दिया है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) इस मामले की जांच अंतिम चरण में ले आई है। शिलॉन्ग कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिस को 1 सितंबर तक चालान पेश करना होगा। इसी सिलसिले में एसआईटी इन दिनों इंदौर में मौजूद है और फरार आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े लोगों तथा तकनीकी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

इंदौर में पूछताछ का दौर

एसआईटी ने इंदौर पहुंचकर उन लोगों से पूछताछ शुरू की, जो राज कुशवाहा के संपर्क में थे। टीम ने राज के दोस्त भरत जाधव और अभिषेक मोरे से लंबी बातचीत की। दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक ही कॉलोनी के निवासी होने के कारण राज को जानते थे और कॉलोनी स्तर की दोस्ती थी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि राज और सोनम रघुवंशी के रिश्तों को लेकर उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि राज कुशवाहा एक प्लायवुड कंपनी में कार्यरत था।

एसआईटी ने बाणगंगा इलाके में उस मोबाइल दुकान की भी जांच की, जहां से राज ने फरारी के वक्त दो सिम कार्ड खरीदे थे। इनमें से एक सिम आनंद कुर्मी के दस्तावेजों पर लिया गया था। आनंद वही आरोपी है, जो हत्या की साजिश में शामिल था। इस तकनीकी जांच के जरिए पुलिस उन कॉल डिटेल्स तक पहुंचना चाहती है, जो हत्या की योजना और उसके बाद की गतिविधियों पर रोशनी डाल सकती हैं।

जांच में सामने आया है कि सबूत मिटाने के आरोपी शिलोम जेम्स, भूपेंद्र भदौरिया और बलवीर अहिरवार को पहले ही जमानत मिल चुकी है। लेकिन एसआईटी अब नए सबूत जुटाकर इनकी जमानत निरस्त कराने की तैयारी कर रही है। अनुमान है कि इंदौर में जिन लोगों से हाल ही में पूछताछ हुई है, उन्हें केस में गवाह बनाया जा सकता है।

राजा रघुवंशी के परिजन भी इस मामले में लगातार सक्रिय हैं। परिवार के वकील ने पहले भी आरोपियों की जमानत याचिकाओं का कोर्ट में विरोध किया था और अब चालान पेश होने से पहले फिर से जमानत याचिकाओं पर आपत्ति दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। परिवार को जानकारी मिली है कि सोनम रघुवंशी के परिजनों ने उसके लिए निजी वकील नियुक्त कर दिया है। हालांकि, अब तक अन्य किसी आरोपी के लिए वकील सामने नहीं आया है।

अब अगली बड़ी तारीख – 1 सितंबर

मेघालय पुलिस की एसआईटी अब सभी कड़ियों को जोड़कर 1 सितंबर को शिलॉन्ग कोर्ट में चालान पेश करेगी। संभावना है कि इस चालान के साथ ही कई और नए खुलासे सामने आएंगे। फिलहाल इंदौर में चल रही जांच और पूछताछ से यही साफ है कि यह हत्याकांड केवल वैवाहिक विवाद तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही है।

कैसे सुलझी राजा मर्डर केस की गुत्थी?

  • 17 जून: शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने सबसे पहले राजा के परिवार से पूछताछ की। दो घंटे तक उनके भाई और मां से सोनम के व्यवहार की जानकारी ली गई।

  • 18 जून: टीम ने सोनम के भाई गोविंद से पूछताछ की और उसके घर से सोनम का सामान भी चेक किया।

  • 19 जून: इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में सोनम और गोविंद से जुड़े तीन कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

  • 20 जून: देवास नाका चौराहे पर सीसीटीवी फुटेज से राज और सोनम की गतिविधियों की पड़ताल की गई।

  • 21 जून: सबूत जलाने की जानकारी मिलने के बाद बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलाम जेम्स को हिरासत में लिया गया।

  • 22 जून: पुलिस ने बिल्डिंग के गार्ड को पकड़ा और इंदौर लाया। इसी दिन शिलाम जेम्स ने स्वीकार किया कि सबूत छिपाने में उसकी भूमिका थी।

  • 23 जून: शिलाम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार का आमना-सामना कराया गया।

  • 24 जून: पुलिस ने बलवीर को महालक्ष्मी नगर स्थित जगह से पकड़ा।

  • 25 जून: लॉकेंद्र और शिलाम का आमना-सामना कराया गया, पिस्टल भी बरामद हुई।

  • 19 जुलाई: एसआईटी और इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिलाम के घर की तलाशी ली।

  • 20 जुलाई: सोनम के ससुराल से एक बैग जब्त किया गया।

  • 19 अगस्त: एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की तैयारी की।

  • 21 अगस्त: इंदौर में राज कुशवाहा के दोस्तों से पूछताछ की गई।


किसकी क्या भूमिका रही?

  • विशाल चौहान: राजा की हत्या करने वाला शख्स, जिसने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार किए।

  • आकाश राजपूत: हत्या के समय बाइक पर बैठकर निगरानी करता रहा।

  • आनंद कुर्मी: आरोपी के साथ मौजूद, उसी ने फर्जी सिम कार्ड खरीदे।

  • सोनम रघुवंशी: राजा की पत्नी, जिसने सेल्फी पॉइंट ले जाकर विशाल को वार करने का इशारा किया।

  • राज कुशवाहा: पुलिस के मुताबिक हत्या का मास्टरमाइंड, पूरी प्लानिंग इसी ने की।

  • शिलाम जेम्स: कॉन्ट्रैक्टर, जिसने सबूत छिपाने और साक्ष्य मिटाने में मदद की।

  • बलवीर अहिरवार: चौकीदार, जिसने सोनम के ठहरने की जगह उपलब्ध कराई।

  • लॉकेंद्र तोमर: सोनम के कहने पर बैग जलाने का काम किया।

Leave a Reply