जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने आखिरकार 47 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन क्या इंदौर और मंदसौर जैसे प्रमुख जिलों में अब भी कोई उलझन बनी हुई है? दरअसल, बुधवार को बीजेपी ने 15 और जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया, जिससे कुल मिलाकर अब तक 47 जिला अध्यक्षों का चयन हो चुका है।
पार्टी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा से की थी। इसके बाद पार्टी ने 2 और लिस्ट जारी कर कुल 32 जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी। वही अब बुधवार को 15 और जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया। जिसमें 5 जिलों के अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने अब तक चार महिलाओं को भी जिला अध्यक्ष बनाया है। प्रीति शुक्ला को नर्मदापुरम, मीणा बिसेन को सिवनी, वैशाली महाले को पांर्ढुणा और रानी कुशवाहा को सागर ग्रामीण में जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बात करें उन जिलों की जिनमें अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं, तो इसमें भिंड, सीधी, अलीराजपुर, झाबुआ और रायसेन शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है। इस लिहाज से 15 जिलों की घोषणा अभी भी बाकी है। माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। ऐसे में पार्टी आज अपने बाकी बचे 15 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है।
गौरतलब हो की बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की तीसरी लिस्ट में 12 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी, लेकिन सबसे खास बात यह है कि सागर जिले में पहली बार दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। श्याम तिवारी को सागर और रानी कुशवाहा को सागर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस बदलाव के पीछे बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं की पसंद को भी ध्यान में रखा है। सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पसंद को प्राथमिकता दी गई है।