अर्चना का टिकट बुक करवाने वाला आरक्षक गिरफ्तार…
इंदौर से अपने घर कटनी रक्षाबंधन मनाने निकली सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी को गायब हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई अता-पता नहीं… अब अर्चना तिवारी प्रकरण में नया मोड सामने आया है… खबर है कि अर्चना ग्वालियर जिले के भंवरपुर थाने में पदस्थ कांस्टेबल राम तोमर के सम्पर्क में थी और उसी ने अर्चना का टिकट इंदौर से ग्वालियर तक के लिए कराया था… अर्चना की कॉल डिटेल खंगालने पर आरक्षक का एंगल सामने आया… फिलहाल पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अर्चना ग्वालियर भी पहुंची थी या रास्ते में ही गायब हो गई… वहीं अर्चना की गुमशुदगी में किसी बड़ी साजिश के एंगल से भी जांच जारी है… इधर, आरक्षण तोमर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है… जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा चौंकाने वाला खुलासा भी हो सकता है… फिलहाल पुलिस, जीआरपी से लेकर एसडीआरएफ की टीम सरगर्मी से इंदौर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, बिलासपुर से ले कर ग्वालियर तक सर्चिंग अभियान में जुटी है..!