उज्जैन (नीलगंगा थाना क्षेत्र), – एक सभ्य समाज की कल्पना तब चकनाचूर हो जाती है, जब नशे के सौदागर सरेआम आम जनता पर पत्थर बरसाते हैं – और वो भी तब, जब लोग अपने इलाके को बचाने की कोशिश कर रहे हों। सोमवार की रात उज्जैन की बंगाली कॉलोनी में जो हुआ, वह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत के चेहरे पर करारा तमाचा है।
चार दिन पहले पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर अनुज बंगाली को गिरफ्तार किया था। इसी सिलसिले में सोमवार रात कॉलोनी के जागरूक लोगों ने एक शांति बैठक बुलाई – ताकि उसके गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन इस मुलाकात ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया।
जैसे ही अनुज की पत्नी गोरी बैठक में पहुंची, उसके साथ आए गुंडों ने महिलाओं पर पत्थरों और डंडों से हमला बोल दिया। यह हमला न सिर्फ एक महिला पर था, बल्कि उस पूरे समाज पर था जो नशे के खिलाफ खड़ा हो रहा था। बच्चों और महिलाओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, और इसी गुस्से के चलते स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। सिंधी कॉलोनी मार्ग पर देर रात तक चक्काजाम और धरना चलता रहा।