Haryana: Haryana Congress प्रदेश अध्यक्ष चौधरी Udaybhan ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में 40 से ज्यादा पूर्व विधायक Congress में शामिल हुए हैं.
शाम तक करनाल उपचुनाव और गुरूग्राम सीट पर उम्मीदवार संभावित-Udaybhan
उदयभान ने कहा कि सरदार निशान सिंह जननायक आज जनता पार्टी छोड़कर Congress में शामिल होंगे. उन्होंने JJP से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे. इसके अलावा हांसी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी आज Congress में शामिल होंगे.
आदमपुर से चुनाव लड़ने वाले JJP प्रत्याशी रमेश गोदारा भी Congress की सदस्यता लेंगे. जब उनसे पूछा गया कि गुरूग्राम और करनाल उपचुनाव सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कब की जाएगी तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक करनाल उप-चुनाव (करनाल उपचुनाव Congress उम्मीदवार) और गुरूग्राम लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
सोनीपत और करनाल सीटों पर नामांकन एक तारीख को
सबकुछ फाइनल हो चुका है. यह आज शाम को हो सकता है. Congress एकजुट है. कुछ स्वाभाविक नाराजगी है. जिसे टिकट नहीं मिलता उसकी नाराजगी स्वाभाविक है. हम उन लोगों से मिलेंगे जिन्हें टिकट नहीं मिला और उन्हें मनाएंगे।’
उन्होंने कहा कि सोनीपत (सोनीपत लोकसभा सीट) और करनाल लोकसभा सीट (करनाल लोकसभा सीट) पर एक ही तारीख को नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुडडा और मैं दोनों भाग लेंगे। 3 तारीख को भिवानी महेंद्रगढ़ सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
प्रदेश की सभी दस सीटें जीतेगी Congress- Chaudhary Udaybhan
2 तारीख को अंबाला और कुरूक्षेत्र से उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होंगे. चौथे दिन Deependra Hooda रोहतक से नामांकन दाखिल करेंगे. अगर हमें कुमारी शैलजा की ओर से निमंत्रण मिलेगा तो हम नामांकन दाखिल करने जाएंगे. अंत में उदयभान ने कहा कि करनाल उपचुनाव में हमारा उम्मीदवार CM Nayab Saini को हराएगा. 10 की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे.