महलपुर पाठा का प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर बनेगा भव्यतम धरोहर केंद्र, CM डॉ. मोहन यादव ने किया जीर्णोद्धार का ऐलान; जन्माष्टमी पर सांची विधानसभा को भी CM ने दी 136 करोड़ की सौगात!

You are currently viewing महलपुर पाठा का प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर बनेगा भव्यतम धरोहर केंद्र, CM डॉ. मोहन यादव ने किया जीर्णोद्धार का ऐलान; जन्माष्टमी पर सांची विधानसभा को भी CM ने दी 136 करोड़ की सौगात!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले के महलपुर पाठा स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के साथ शुभकामनाएं साझा कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “विरासत से विकास” राज्य सरकार का मूल मंत्र है और हमारी संस्कृति तथा धरोहरों को संवारने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने घोषणा की कि महलपुर पाठा के अतिप्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जिससे आगामी वर्षों में यहां विशाल धार्मिक मेलों का आयोजन भी संभव होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर में बाल गोपाल की पूजा-अर्चना की और गौमाता का पूजन कर पशुआहार खिलाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले का अतीत गौरवशाली रहा है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता तथा धार्मिक धरोहरें प्रदेश की पहचान हैं।

डॉ. यादव ने बताया कि उन्होंने 20 वर्ष पूर्व महलपुर पाठा में रात्रि विश्राम किया था और यहां की पावन स्मृतियां आज भी जीवंत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “महलपुर पाठा के मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्यतम स्वरूप दिया जाएगा, ताकि यह धार्मिक पर्यटन का केंद्र बने और क्षेत्र की आस्था से जुड़ा गौरव और बढ़े।”

रायसेन को मिलेगा मेट्रोपोलिटन विकास का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। जल्द ही भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी का दर्जा मिलेगा, जिसमें रायसेन, सांची और विदिशा भी शामिल होंगे। साथ ही राजगढ़ और नर्मदापुरम को भी इस क्षेत्र का हिस्सा बनाया जाएगा।

डॉ. यादव ने कहा कि मेट्रोपोलिटन क्षेत्र बनने से युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे। रायसेन जिले के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।

सांची विधानसभा को मिली 136 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री ने सांची विधानसभा क्षेत्र को 136 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर लोक निर्माण विभाग की 15 परियोजनाओं और जनजातीय ग्रामों तक सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया।

इसके साथ ही गैरतगंज में 50 बेड और देवनगर में 30 बेड अस्पताल की स्थापना, जिला अस्पताल का उन्नयन तथा 10 स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन वे कभी अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए। उन्होंने कालिया नाग का दमन कर कठिन समय में मुस्कुराने का संदेश दिया और कंस का वध कर अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। डॉ. यादव ने कहा कि “महाभारत के युद्ध में गीता उपदेश के माध्यम से श्रीकृष्ण ने धर्म, कर्म और विज्ञान का गूढ़ ज्ञान दिया। मित्र सुदामा का सम्मान कर उन्होंने सच्ची मित्रता का आदर्श प्रस्तुत किया। श्रीकृष्ण के जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, साहस और धैर्य का पाठ मिलता है।”

महलपुर पाठा मंदिर का गौरवशाली इतिहास

महलपुर पाठा का राधा-कृष्ण मंदिर मध्यप्रदेश की प्राचीन धरोहरों में गिना जाता है। यह मंदिर संवत 1354 (1297 ई.) में निर्मित बताया जाता है। इसकी विशेषता है कि यहां राधा, कृष्ण और रुक्मिणी की मूर्तियां एक ही श्वेत पत्थर पर उकेरी गई हैं। मंदिर परिसर में स्थित शिलालेख और पास के किले की 51 बावड़ियां इसकी ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाती हैं। यहां से जैन परंपरा के भगवान आदिनाथ की प्राचीन प्रतिमा भी मिली थी, जो अब देवनगर में विराजमान है। मंदिर में शिवलिंग, नंदी, गणेश, नागदेवता और नटराज की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और संतों की मौजूदगी

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, संत समाज, यादव समाज के प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र को अनेक स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े विकास कार्यों की सौगात मिली है।

Leave a Reply