भारतीय वायुसेना दिवस आज: CM यादव ने गगन प्रहरियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, कहा – वायुसेना के शूरवीरों ने सदैव भारत माता की सेवा की है

You are currently viewing भारतीय वायुसेना दिवस आज: CM यादव ने गगन प्रहरियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, कहा – वायुसेना के शूरवीरों ने सदैव भारत माता की सेवा की है

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देश आज 92वां भारतीय वायुसेना दिवस (IAF Day) मना रहा है. बता दे, वायुसेना की स्थापना साल 1932 में हुई थी और हर साल इस दिन को एयरफोर्स डे के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. यह दिन वायु सेना की उपलब्धियों को याद करने और वायु सेना में शामिल उन वीर जवानों के साहस को नमन करने का अवसर होता है, जो देश के लिए जान कुर्बान करने में भी पीछे नहीं हटते।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समस्त गगन प्रहरियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X के माध्यम से कहा, “वायुसेना के शूरवीरों ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य तथा कर्तव्यनिष्ठा से भारत माता की सेवा की है; जिस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है।”

बता दें, भारतीय वायुसेना दिवस 2024 की थीम “भारतीय वायुसेना – सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर” रखी गई है। हर साल यह दिन जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वायु सेना के योगदान को समझना और सराहना करना होता है।

Leave a Reply