जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड की चमकती दुनिया में हाल ही में एंट्री लेने वाली अनीत पड्डा अचानक चर्चा में हैं—इस बार उनकी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि उनके पब्लिक बिहेवियर को लेकर। फिल्म ‘सैयारा’ की अपार सफलता के बाद अनीत को पहली बार मुंबई की सड़कों पर देखा गया, लेकिन कैमरों की चमक के बीच वो कुछ असहज नजर आईं। 23 जुलाई को एक्ट्रेस को मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। वायरल हुए वीडियो में अनीत ब्लू डेनिम और मैचिंग शर्ट में मास्क लगाए नजर आ रही थीं। लेकिन लोगों की निगाहें उनके पहनावे से ज्यादा उनके व्यवहार पर टिक गईं।
फैन की सेल्फी को किया इनकार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
फोटोग्राफर्स से बचती अनीत ने न सिर्फ कैमरे से दूरी बनाई, बल्कि एक फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट भी ठुकरा दी। बस फिर क्या था—सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ यूजर्स ने उन्हें “घमंडी”, “ओवरकॉन्फिडेंट” तक करार दे डाला। एक यूजर ने लिखा, “अभी तो आई है, और देखो एटीट्यूड!” वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस उनके समर्थन में खड़े नजर आए। “वो पहली बार कैमरे के सामने आई है, थोड़ा वक्त दीजिए,” एक फैन ने लिखा। कुछ यूजर्स का तो यह भी दावा है कि यशराज फिल्म्स की मीडिया पॉलिसी के तहत ही अनीत को मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अनीत ने इंडस्ट्री में कुछ अलग करने की कोशिश की हो। अभिनय के साथ-साथ अनीत एक प्रशिक्षित गायिका भी हैं। उन्होंने अपना पहला गाना ‘मासूम’ साल 2024 में रिलीज किया था, जिसने युवाओं के बीच अच्छी लोकप्रियता बटोरी थी। अभिनय की शुरुआत उन्होंने एक्स्ट्रा आर्टिस्ट के तौर पर 2022 में काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से की थी। इसके बाद 2023 में अमेजन प्राइम के शो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में भी वह नजर आईं।
अनीत का असली धमाका तब हुआ जब उन्होंने अहान पांडे के साथ यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाया। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया, जो तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। रिलीज के महज 6 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है, जो एक डेब्यू एक्ट्रेस के लिए असाधारण माना जा रहा है।
कुल मिलाकर…
अनीत पड्डा ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। जहां एक ओर उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को सराहा जा रहा है, वहीं ऑफ-स्क्रीन उनका व्यवहार कुछ सवाल जरूर खड़े कर रहा है। क्या ये ‘स्टार बनने की जल्दी’ है या सिर्फ अनजाने में हुआ व्यवहार—ये तो समय ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि अनीत की हर हलचल अब पैपराजी की नजर में है… और वो अब आम नहीं रहीं।