धनुष की ‘इडली कडाई’ के सेट पर भड़की भीषण आग: गांव में बसी फिल्मी दुनिया जलकर राख, बाल-बाल बचे लोग; 1 अक्टूबर की रिलीज पर भी खतरा मंडराया!

You are currently viewing धनुष की ‘इडली कडाई’ के सेट पर भड़की भीषण आग: गांव में बसी फिल्मी दुनिया जलकर राख, बाल-बाल बचे लोग; 1 अक्टूबर की रिलीज पर भी खतरा मंडराया!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

साउथ के सुपरस्टार और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘इडली कडाई’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तमिलनाडु के थेनी जिले के अंदीपट्टी गांव में बनाए गए भव्य फिल्म सेट पर भीषण आग लग गई, जिसने पूरी फिल्म यूनिट और फैंस को हैरान कर दिया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फिल्म का करोड़ों का सेट कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया।

बता दें, ‘इडली कडाई’ की शूटिंग के लिए अंदीपट्टी गांव के पास एक विशाल फिल्म सेट तैयार किया गया था, जिसमें गांव की सड़कें, घर, छोटी दुकानों और ठेले जैसी रियल लोकेशंस को हूबहू बनाया गया था। यह सेट फिल्म की मुख्य शूटिंग के लिए बेहद अहम था।

शूटिंग कुछ समय के लिए रोकी गई थी और यूनिट दूसरी लोकेशन पर व्यस्त थी। इसी बीच खबर आई कि उस लोकेशन पर तेज लपटों ने पूरे सेट को निगल लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के सेट को बनाने में ज्वलनशील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। इसी कारण जब अंदीपट्टी इलाके में तेज हवाएं चलीं, तो आग ने मिनटों में पूरी सेट लोकेशन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने लपटें उठती देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सेट की एक-एक ईंट जल चुकी थी।

सबसे बड़ी बात यह है कि ‘इडली कडाई’ सिर्फ धनुष की फिल्म नहीं है – यह उनका सपना है। क्योंकि इस फिल्म में वो सिर्फ लीड रोल में ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर की भूमिका में भी हैं। ऐसे में यह हादसा उन्हें रचनात्मक और आर्थिक रूप से तगड़ा झटका दे सकता है। शुरुआत में इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन डिले के चलते इसकी डेट आगे बढ़ाकर 1 अक्टूबर 2025 कर दी गई थी। अब इस आग की घटना ने फिर से इस शेड्यूल पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

बता दें, ‘इडली कडाई’ एक लोकल तमिल गांव की पृष्ठभूमि पर बनी अनोखी कहानी है, जिसमें एक आम आदमी की संघर्ष गाथा को दिखाया जाना है। फिल्म में धनुष के साथ टैलेंटेड एक्ट्रेस निथ्या मेनन नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply