दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती: हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, छह महीने में तीसरी बार दहशत!

You are currently viewing दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती: हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, छह महीने में तीसरी बार दहशत!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दिल्ली-NCR एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा। गुरुवार को दोपहर करीब दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद और गुड़गांव में लोग अचानक अपनी कुर्सियों व फर्श को हिलता महसूस करने लगे। थोड़ी ही देर में हर कोई घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

ये महज़ इत्तेफाक नहीं कि पिछले 6 महीनों में यह तीसरी बार दिल्ली-NCR में भूकंप आया है। इससे पहले 19 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर दिल्ली तक महसूस किया गया था। उस समय श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते नजर आए थे। वहीं 17 फरवरी को भी दिल्ली में 4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र नई दिल्ली में ही जमीन से महज़ 5 किलोमीटर गहराई में था। तब भी कई लोग दहशत में सड़कों पर आ गए थे।

भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं रहे। हरियाणा के जींद और बहादुरगढ़ के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास का इलाका हर 2-3 साल में इस तरह के हल्के झटकों को झेलता है। 2015 में भी यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था, जिसमें तेज आवाज आने से कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

Leave a Reply