कुलगाम में युवक की मौत पर विवाद: परिवार ने लगाए सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप, पुलिस ने जारी किया ड्रोन फुटेज; जांच की मांग तेज!

You are currently viewing कुलगाम में युवक की मौत पर विवाद: परिवार ने लगाए सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप, पुलिस ने जारी किया ड्रोन फुटेज; जांच की मांग तेज!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब अहरबल इलाके के अदबल नाले में 22 वर्षीय युवक इम्तियाज अहमद माग्रे का शव बरामद किया गया। रविवार सुबह मिली इस खबर ने न सिर्फ इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया, बल्कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इम्तियाज को कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ के लिए ले जाया गया था। उनका दावा है कि उसे पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जांच में हिरासत में लिया गया था और फिर उसकी लाश मिली।

वहीं, पुलिस का पक्ष इससे बिल्कुल उलट है। पुलिस का कहना है कि इम्तियाज खुद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) था और उसने पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ दी थीं। पुलिस के मुताबिक, युवक ने 23 अप्रैल को कुलगाम में हुई मुठभेड़ से भी जुड़े होने की बात मानी थी — जिसमें दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे से फरार हो गए थे। इम्तियाज ने सुरक्षा बलों को लश्कर के ठिकाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे उस स्थान की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान, पुलिस का दावा है कि वह मौके से भागने की कोशिश में पहाड़ी नाले में कूद गया और बह गया।

पुलिस ने इस पूरी घटना का ड्रोन फुटेज भी जारी किया है, जिसमें इम्तियाज को पहाड़ी नाले में कूदते और बहते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, परिवार इस दावे को सिरे से खारिज कर रहा है और इसे मुठभेड़ में मारे जाने का मामला बता रहा है। मृतक के परिवारवालों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से न्यायिक जांच (Judicial Inquiry) की मांग की है।

इस पूरे मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब जम्मू-कश्मीर की कैबिनेट मंत्री सकीना इटू ने भी मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की माँग की। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा बलों की ओर से कोई लापरवाही हुई है, तो उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

यह मामला इसलिए और गंभीर हो गया है क्योंकि जिस हमले से इम्तियाज को जोड़ा जा रहा है, उसके अगले दिन ही कुलगाम के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकी एक घर में छिपे थे लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं दूसरी ओर, बारामूला के उरी सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जिनके पास से असॉल्ट राइफलें, पाकिस्तानी मुद्रा, युद्ध सामग्री और कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई थीं।

Leave a Reply