जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 में आज का दिन फिर से क्रिकेट फैंस के लिए डबल धमाल लेकर आया है। डबल हेडर संडे का जादू लगातार दूसरे दिन सिर चढ़कर बोलने वाला है। दोपहर से लेकर देर रात तक चौकों-छक्कों की बारिश, कैच का कमाल और गेंदबाजों की धार देखने को मिलेगी। दिन का पहला मुकाबला होगा पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच। वहीं, शाम को होगा मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सुपरहिट भिड़ंत, जो वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाएगा।
पहला मैच: PBKS vs RCB – दोपहर 3:30 बजे से होगा मुकाबला
दिन का पहला मुकाबला खेलेगा जाएगा मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में, जहां दो बड़ी टीमें PBKS और RCB आमने-सामने होंगी। ये दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछली बार पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से मात दी थी, और आज RCB बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
अब तक पंजाब ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और शानदार फॉर्म में है। वहीं, RCB ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है और अंकतालिका में खुद को मज़बूत करने की तैयारी में है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड – टक्कर बराबरी की!
IPL इतिहास में अब तक 34 मुकाबले इन दोनों के बीच खेले जा चुके हैं, जिनमें PBKS ने 18 और RCB ने 16 बार बाज़ी मारी है। आज के मैच में दोनों टीमें पहली बार मुल्लांपुर की पिच पर भिड़ेंगी, जो इस मुकाबले को और दिलचस्प बना देती है।
मुल्लांपुर का मैदान फिलहाल बल्लेबाजों का स्वर्ग साबित हो रहा है। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है और हाई स्कोरिंग मुकाबलों की गारंटी देती है। अब तक इस मैदान पर IPL के 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। मैदान पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर 219/6 रहा है, जो पंजाब ने ही चेन्नई के खिलाफ बनाया था। यानी आज चौके-छक्के की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, मुल्लांपुर में रविवार को मौसम गर्म रहने वाला है। सूरज पूरे जोश में रहेगा, और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी मौसम और माहौल दोनों पूरी तरह से क्रिकेट के मूड में हैं। हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा के आसपास रहेगी।