रफ्तार का कहर! बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर भयानक सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से पिकअप और कार चकनाचूर; 7 की मौत, कई घायल

You are currently viewing रफ्तार का कहर! बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर भयानक सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से पिकअप और कार चकनाचूर;  7 की मौत, कई घायल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रात 11 बजे इंडेन गैस टैंकर ने बेकाबू होकर पहले पिकअप और फिर पीछे आ रही कार को टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में आखिरी सांस ली।

बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाह के अनुसार, “टैंकर रॉन्ग साइड में चल रहा था और पूरी रफ्तार से आकर पहले पिकअप और फिर कार को टक्कर मार दी।” टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप टैंकर के नीचे जा घुसा, जिससे उसमें बैठे 5 में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दर्दनाक हादसे ने एक और जिंदगी छीन ली।

कार में सवार चार लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे को तुरंत इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया।

टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कार सवार दो लोगों के आधार कार्ड मिले, जिनसे उनकी पहचान रतलाम जिले के नामली निवासी अनिल व्यास और मंदसौर के गिरधारी मखीजा के रूप में हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. शिंदे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “बदनावर के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।”

Leave a Reply