जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले युजवेंद्र चहल का निजी जीवन भी अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। उनकी पूर्व पत्नी और मशहूर डांसर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा के एक कदम ने फैंस को कन्फ्यूज़ कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए, जो आरजे महवश थीं। मैच के बाद जब सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर चर्चा शुरू की, तो कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने और चहल के कुछ पुराने फोटोज फिर से अन-आर्काइव कर दिए हैं। बस फिर क्या था! अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि धनश्री ने जलन में ये कदम उठाया। पर गहराई से जांच करने पर मामला कुछ और ही निकला। दावा किया गया कि धनश्री ने चहल के साथ अपनी सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं, लेकिन हकीकत ये थी कि वो कभी डिलीट ही नहीं हुईं! जिन फोटोज को हाल ही में अन-आर्काइव करने का दावा किया जा रहा था, उन पर पहले से ही यूजर्स के कमेंट्स मौजूद थे, जो दिखाता है कि ये तस्वीरें पहले से लाइव थीं। हालांकि, सच्चाई ये भी है कि चहल और धनश्री अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते।
बता दें, जब चहल फाइनल मैच देखने पहुंचे, तो उनके साथ आरजे महवश नजर आईं। इसके बाद फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि कहीं चहल अब नई रिलेशनशिप में तो नहीं हैं? कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें दोनों साथ में आउटिंग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे लेकर मजेदार मीम्स भी बनाए, तो कुछ लोगों ने धनश्री के रिएक्शन पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
वहीं, महवश और चहल की तस्वीरें वायरल होने के तुरंत बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया— “महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है!” बस, इतना लिखते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया। फैंस ने इसे सीधे युजवेंद्र चहल और महवश से जोड़ दिया और सवाल उठाने लगे कि क्या धनश्री अब भी इस रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाई हैं?
गौरतलब है की धनश्री और चहल की प्रेम कहानी कोरोना लॉकडाउन में शुरू हुई थी। चहल ने उनके वीडियो देखकर डांस सीखने के लिए संपर्क किया था, और यही बातचीत जल्द प्यार में बदल गई। अगस्त 2020 में सगाई, फिर 22 दिसंबर 2020 को शादी हुई। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर सुपरहिट थी, लेकिन 2023 में चीजें बिगड़ने लगीं। आखिरकार, कोर्ट में उन्होंने कंपैटिबिलिटी इश्यू का हवाला देते हुए तलाक फाइल कर दिया।