जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बिहार के आरा में सोमवार की सुबह एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में 6 हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली। महज 22 मिनट में अपराधियों ने शोरूम को लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। लेकिन इस हाई-प्रोफाइल डकैती का अंत इतना आसान नहीं था—बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो लुटेरों के पैरों में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया। उनके पास से कुछ लूटे गए जेवरात भी बरामद हुए, लेकिन चार बदमाश अब भी 25 करोड़ की ज्वेलरी लेकर फरार हैं।
कैसे 22 मिनट में लूट गया पूरा शोरूम?
- सोमवार सुबह 10:30 बजे, तीन बाइकों पर सवार होकर छह बदमाश शोरूम पहुंचे।
- शोरूम के बाहर तैनात गार्ड मनोज कुमार को बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया।
- गार्ड की राइफल छीन ली और उसे बेरहमी से पीटा।
- शोरूम में घुसते ही शटर अंदर से बंद कर लिया और फिर लूटपाट का तांडव शुरू कर दिया।
- बदमाशों ने स्टोर के दोनों फ्लोर पर जमकर कहर बरपाया और महज 22 मिनट में 25 करोड़ के गहने लूट लिए।
- कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर उनके मोबाइल छीन लिए, ताकि कोई पुलिस को खबर न दे सके।
लेकिन इस बीच एक सेल्सगर्ल सिमरन ने हिम्मत दिखाई और बार-बार पुलिस को कॉल किया। हालांकि, उसने यह भी कहा कि पुलिस ने तुरंत एक्शन नहीं लिया और सिर्फ यह कहते रहे कि गाड़ी पहुंच रही है।
पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी: दो लुटेरे ढेर, चार फरार
लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश शुरू हुई। भोजपुर के SP राज ने बताया कि SIT का गठन किया गया और चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई।
- बबुरा छोटी पुल के पास पुलिस ने तीन बाइकों पर भाग रहे छह संदिग्धों को रोका।
- बदमाशों ने रुकने के बजाय सीधा फायरिंग शुरू कर दी।
- पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े।
- पुलिस ने तुरंत दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस और दो बड़े झोले में लूटे गए गहने बरामद किए।
- चार बदमाश अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश?
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान विशाल गुप्ता (सारण के दिघवारा निवासी) और कुणाल कुमार (सोनपुर के सेमरा निवासी) के रूप में हुई है। ये शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस अब इनके जरिए बाकी लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लूट के दौरान दहशत में कांपा शोरूम
- गार्ड मनोज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पहले राइफल छीन ली और फिर मारपीट शुरू कर दी।
- सेल्सगर्ल सिमरन ने बताया कि लूट के दौरान सभी कर्मचारियों के सिर पर बंदूक रख दी गई थी और ग्राहकों को भी धमकाया गया।
- शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के अनुसार, 50 करोड़ से ज्यादा के गहने शोरूम में मौजूद थे, जिनमें से 25 करोड़ की ज्वेलरी बदमाश लूट ले गए।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने SIT गठित कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। राज्य भर में सभी चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके बाकी साथियों तक पहुंचा जा सके। उधर, ज्वेलरी का पूरा हिसाब लगाया जा रहा है कि कितनी रकम अभी भी गायब है।