छिंदवाड़ा की सियासत में गरमाई जंग: कमलनाथ के ‘वर्दी’ वाले बयान पर सांसद बंटी साहू का पलटवार, बोले – “पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तब कहां जाएंगे कमलनाथ”; अब कांग्रेस का हल्ला बोल, आज करेंगे प्रदर्शन

You are currently viewing छिंदवाड़ा की सियासत में गरमाई जंग: कमलनाथ के ‘वर्दी’ वाले बयान पर सांसद बंटी साहू का पलटवार, बोले – “पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तब कहां जाएंगे कमलनाथ”; अब कांग्रेस का हल्ला बोल, आज करेंगे प्रदर्शन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के सियासी अखाड़े में छिंदवाड़ा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू के बीच जुबानी तीरों की बौछार थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, मामला तब गरमाया जब कमलनाथ ने हरई में एक जनसभा के दौरान पुलिस प्रशासन को खुले मंच से ललकारते हुए कहा, “कान खोलकर सुन लो, कितने दिन तुम्हारी वर्दी रहेगी… हमारा भी समय आएगा!”

कमलनाथ के इस बयान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस इसे जनता की आवाज बता रही है, तो बीजेपी इसे हताशा का प्रदर्शन कह रही है। वहीं, कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा, “छिंदवाड़ा की जनता ने तो उनकी धुलाई कर दी है, अगर पुलिस ने धुलाई करना शुरू कर दिया, तब कमलनाथ कहां जाएंगे?”

क्या कहा था कमलनाथ ने?

हरई में आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने पुलिस को दो टूक कह दिया— “अपनी वर्दी की इज्जत करो… हमारा भी समय आएगा!”

दरअसल, कमलनाथ रविवार को हरई में थे जहां वे एक आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “मैं पुलिस वालों को कहता हूं, सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए। टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है। दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, जनता को सुरक्षित रखने के लिए। अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

बस फिर क्या था… कमलनाथ के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया और बीजेपी सांसद बंटी साहू ने तुरंत इसका पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में अब कोई इज्जत बची नहीं है… जनता ने धुलाई कर दी, अब अगर पुलिस ने धुलाई शुरू की, तो कमलनाथ कहां जाएंगे?”

छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने कहा, “उनके भीतर छटपटाहट हो रही है। कांग्रेस में कोई इज्जत बची नहीं है। बीजेपी में कोई पूछ नहीं रहा, दरवाजे पर खड़े हैं कि मुझे और मेरे बेटे को ले लो। उनके लोगों के जितने अवैध काम हैं, गुंडागर्दी, शराब माफिया, कोल माफिया पर बीजेपी की सरकार ने लगाम लगाई है।

उनके भीतर ये छटपटाहट है कि अपने गुंडों को, अवैध काम करने वालों को कैसे काम दिलवाएं। इसलिए वे प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ऐसे बयान देते हैं।”

साहू ने आगे कहा, “कमलनाथ ये भूल गए कि देश में मोदी जी और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव का शासन है। जिनकी एक ही मंशा है कि पीड़ित को राहत मिले। पुलिस पीड़ितों की मदद करे। अगर कोई परेशान करता है या अवैध काम कर रहा है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। लेकिन उनका कल का जो बयान आया वो बहुत ही निंदनीय है। उनको सोचना चाहिए कि छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी है। अब अगर पुलिस ने भी उनकी धुलाई करना चालू की, तब वे कहां जाएंगे?”

हालांकि मामला यहीं नहीं रुका क्यूंकि बंटी साहू के इस बयान ने सियासत की आग में घी डालने का काम किया। कांग्रेस ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान बताते हुए बंटी साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंटी साहू को माफी मांगने के लिए कहने की मांग की है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मामले में दखल देने की मांग की है। बता दें, कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा— “ये बयान सिर्फ कमलनाथ का नहीं, छिंदवाड़ा की जनता का अपमान है।”

इधर छिंदवाड़ा के सभी कांग्रेस पदाधिकारी राजीव भवन से एकत्रित होंगे। इसके बाद कांग्रेस जिला कार्यालय से रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपेंगे।अब देखना होगा कि यह राजनीतिक घमासान आने वाले दिनों में कौन सा नया मोड़ लेता है।

 

 

Leave a Reply