जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
कभी महाकुंभ मेले में माला बेचती एक साधारण लड़की, आज नेपाल के मंच पर अपने डांस से धूम मचा रही है। जी हाँ, खूबसूरत आंखों और मासूमियत से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा अब स्टेज शोज़ और फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं।
दरअसल, महाकुंभ मेले में एक साधारण जिंदगी जी रही मोनालिसा की तस्वीरें वायरल होते ही उनकी दुनिया बदल गई। सोशल मीडिया पर छाने के बाद उन्हें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा का ऑफर मिला और अब वह नेपाल के मधानी महोत्सव में स्टेज पर अपनी चमक बिखेर रही हैं। बता दें, नेपाल के मौलापुर में महाशिवरात्रि के मौके पर मधानी महोत्सव आयोजित किया गया था। इस महोत्सव में मोनालिसा ने ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में स्टेज पर एंट्री की। भले ही डांस में वह नई हों, लेकिन उनकी मेहनत और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके एक्सप्रेशंस थोड़े अलग लगे, लेकिन पहली बार के लिए उन्होंने शानदार कोशिश की। वहीं, अब उनके डांस के वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
बता दें, मोनालिसा ने अपने डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देख फैंस उनकी साधारण से स्टार बनने की जर्नी को सराह रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “मेरी डांस वाली वीडियो”। मोनालिसा ने जैसे ही वीडियो अपलोड की, वो वायरल हो गई और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
आपको बता दें मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर गांव की रहने वाली हैं। वह महाकुंभ में माला बेचने गई थीं, जहां उनकी खूबसूरत आंखों की वजह से सुर्खियों में छा गईं, जिसके बाद वह काफी वायरल हो गईं। अब फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके साथ एक फिल्म साइन की है।