जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आम भक्तों से लेकर राजनीति और बॉलीवुड जगत की हस्तियां भी आस्था के इस महासंगम का हिस्सा बनने पहुंच रही हैं। अनुपम खेर, विक्की कौशल, विद्युत जामवाल, राजकुमार राव, नीना गुप्ता, जूही चावला, हेमा मालिनी, एकता कपूर तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब इस लिस्ट में “दसवीं” फेम निमृत कौर का नाम भी जुड़ गया है।
निमृत कौर ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर ने अपने महाकुंभ स्नान की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वह भगवा चोला, गले में रुद्राक्ष और माथे पर चंदन का तिलक लगाए दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने गंगा मां को नारियल और वस्त्र अर्पित करते हुए संगम में स्नान किया। साथ ही, नाव की सवारी का भी आनंद लिया।
निमृत ने शेयर किया अपना अनुभव – ‘अलौकिक अहसास!’
निमृत कौर ने महाकुंभ को लेकर लिखा –
“इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। एक सिख परिवार में पली-बढ़ी होने के कारण, कुंभ मेले में स्नान मेरे लिए नई अवधारणा थी। लेकिन इस ऐतिहासिक आयोजन ने मुझे इसकी पौराणिक कथाओं और परंपराओं में गहराई से डूबने पर मजबूर कर दिया। मैं आस्था और भक्ति के उस समर्पण से हैरान हूं, जिसने लाखों लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है।”
गंगा टास्क फोर्स को सलाम!
महाकुंभ में उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे प्रशासन की तारीफ करते हुए निमृत ने कहा –
“इस भव्य आयोजन को मैनेज करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अथक प्रयासों को सलाम। गंगा टास्क फोर्स दिन-रात मेहनत कर रही है, शायद ही दो-तीन घंटे की नींद मिल रही हो, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है।”