CM यादव और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया 39वें वार्षिक IATO सम्मेलन का उद्घाटन; आज होंगे बिजनेस सेशन: MP-UP समेत 5 प्रदेश के एक्सपर्ट होंगे शामिल

You are currently viewing CM यादव और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया 39वें वार्षिक IATO सम्मेलन का उद्घाटन; आज होंगे बिजनेस सेशन: MP-UP समेत 5 प्रदेश के एक्सपर्ट होंगे शामिल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के तीन दिवसीय उनतालीसवें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे। इस दौरान CM ने कहा मध्यप्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए ऐसे स्थल हैं, जिनके प्रति वैश्विक स्तर पर पर्यटकों में आकर्षण एवं उत्साह है।

बता दें, ‘रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड’ (Resurgent India Inbound) थीम पर हो रहे इस सम्मेलन में देशभर के टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटलियर्स समेत टूरिज्म से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। वहीं, शनिवार को बिजनेस सेशन होंगे। इसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत 5 राज्यों के एक्सपर्ट टूरिज्म पर बात करेंगे।

इसके अलावा 1 सितंबर को सुबह 6 बजे वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी। होटल इम्पीरियल साबरे चौराहा से होते हुए वापस प्रतिमा पर समापन होगा।

सम्मेलन के बाद 2 सितंबर को FAM टूर होंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंट्स को भोपाल, भोजपुर, भीमबेटका, पचमढ़ी, खजुराहो, इंदौर, उदयगिरी, सांची जैसे प्रमुख पर्यटन गंतव्यों पर भ्रमण करवाया जाएगा।

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकर्षणों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और IATO के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है।

इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को मध्यप्रदेश पर्यटन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply