ग्वालियर में “रीजनल इन्वेस्टर समिट-2024” शुरू, CM यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

You are currently viewing ग्वालियर में “रीजनल इन्वेस्टर समिट-2024” शुरू, CM यादव ने  दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

जनतंत्र , मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ग्वालियर में “रीजनल इन्वेस्टर समिट-2024” का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं, कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पशु रक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान CM ने 1 हज़ार 586 करोड़ रूपए के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ये इकाइयां प्रदेश के विकास को नई गति देंगी और इनसे लगभग 4752 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं, CM ने विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद कर 120 इकाइयों को भूमि आवंटन आशय पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित जय विलास प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन सेंटर्स और इन्वेस्ट पोर्टल की शुरुआत भी की।

वहीं, आज ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसेवा के लिए समर्पित एवं नारीशक्ति की प्रतिमूर्ति, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट के साथीगण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply