HP Rajya Sabha Cross Voting Case: हरियाणा के पूर्व सीएम के प्रचार सलाहकार, आशीष और राकेश पांच जुलाई को तलब

You are currently viewing HP Rajya Sabha Cross Voting Case: हरियाणा के पूर्व सीएम के प्रचार सलाहकार, आशीष और राकेश पांच जुलाई को तलब

सार

विस्तार

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों के चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहरने के मामले में पुलिस ने सोमवार को स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी, पूर्व विधायक एवं उपचुनाव में हमीरपुर से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा को पांच जुलाई को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस तीनों से थाना बालूगंज में पूछताछ करेगी। इससे पहले भी पुलिस आशीष शर्मा से बालूगंज थाने में पूछताछ कर चुकी है। पुलिस जांच में अभी तक सामने आया है कि उत्तराखंड और चंडीगढ़ के होटलों में विधायकों के ठहरने के लिए लाखों की पेमेंट की नकद अदायगी हुई थी। इसको लेकर पुलिस चंडीगढ़ की एक फार्मा कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उत्तराखंड के होटलों में हुई लाखों की पेमेंट की अदायगी को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में अवैध पारितोषण को लेकर पुख्ता सबूत मिल चुके हैं, जिन्हें स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से उच्च न्यायालय के समक्ष रखा गया। आने वाले दिनों में इसको लेकर कई और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उत्तराखंड में नेताओं के होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं को लेकर हुए लाखों के खर्च में भाजपा नेता विश्वास डोभाल का नाम भी आ रहा है। इन्हें पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन वह अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। आने वाले समय में पुलिस उन्हें दोबारा जांच में शामिल होने के बाद नोटिस जारी करेगी। 

Leave a Reply