इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर मेंनगर निगम के सवा सौ करोड़ के घोटाले में फरार एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया है। इंजीनियर अभय राठौर नगर निगम के सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल था। पुलिस ने इस मामले के संबंध में एक स्पेशल टीम गठित की थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हो पाई है। अभय राठौर को गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी ने पांच स्थानों की अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश रवाना किया था। शुक्रवार को टीम इंदौर से रवाना होकर उत्तर प्रदेश पहुंची। साइबर सेल की मदद से अभय राठौर के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद मोबाइल लोकेशन पर पहुंचकर पुलिस ने दबिश जहां पर अभय राठौर मौजूद मिला।
पुलिस के मुताबिक नगर निगम के एक ड्राइवर को गुरुवार को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके पास अभय राठौर ने नए नंबर से कॉल किया था। इसके बाद पुलिस ने जब उस नंबर की ट्रैकिंग की तो वह नंबर उत्तर प्रदेश में चालू मिला। जिसके बाद इंदौर से स्पेशल टीम को रवाना किया गया। जैसे ही साइबर सेल की बताई हुई लोकेशन पर टीम पहुंची वहां से अभय राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया। अभय राठौर ने पुलिस से पहले गिरफ्तारी वारंट की मांग की और पुलिस से लगातार बहस करता रहा । पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तारी वारंट अभय राठौर को दिया इसके बाद उसने पुलिस को प्रलोभन देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार कर इंदौर के लिए निकल गाई। एमजी रोड पुलिस अब पूरे मामले में अभय राठौर से कड़ाई से पूछताछ करेगी। पुलिस का मानना है कि अभय राठौर से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।