BJP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष Subhash Barala का कहना है कि प्रदेश में रोहतक या उसके आसपास प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah की रैली होगी. वहीं, 10 मई को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चंडीगढ़ आएंगे. मंगलवार को BJP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद Subhash Barala ने यह जानकारी दी.
Barala ने कहा कि BJP की ओर से 11 और 12 मई को पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री Nayab Saini से लेकर विधायक और अन्य नेता बूथ तक पार्टी का संकल्प पत्र लेकर जाएंगे. आम लोगों को बताया जाएगा कि अगर Narendra Modi तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनकी पार्टी देश के लिए क्या करेगी। आपको बता दें कि Congress के राहुल गांधी संविधान से छेड़छाड़ की बात कर रहे हैं. धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात हो रही है.
मुख्यमंत्री Nayab Saini पंचकुला तो पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal करनाल बूथ पर जायेंगे.
Barala ने कहा कि मुख्यमंत्री Nayab Saini 11 मई को पंचकुला में बूथ नंबर 132 पर जाएंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal करनाल में बूथ पर जाएंगे, जिस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा रोहतक के बूथ नंबर 132 और 133 पर जाएंगे. सुभाष बराना टोहाना के बूथ नंबर 142, 143 और 144 पर जाएंगे. राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बादली के बूथ नंबर 80 व 81 पर, एडवोकेट वेदपाल करनाल के रसूलपुर गांव के बूथ नंबर 46 पर जाएंगे। इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधा यादव, पूर्व मंत्री और पार्टी विधायक एक-एक बूथ का दौरा करेंगे. सभी की जिम्मेदारी तय की जा रही है.
राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी रैली करेंगे.
Barala ने कहा कि 12 मई की रैलियों का कार्यक्रम जारी रहेगा. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रैली करेंगे.
BJP ने बीरेंद्र को जो सम्मान दिया, वह Congress में नहीं मिल सकता
Barala ने कहा कि BJP ने Birendra Singh Doomarkhan को पूरा सम्मान दिया. उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया. जबकि इतने लंबे समय तक Congress में रहने के बावजूद उनकी उपेक्षा की गई. Congress में शामिल होने के बाद बेटे को टिकट भी नहीं मिल सका. Birendra Singh Doomarkhan को जो सम्मान BJP ने दिया वह Congress में नहीं मिल सकता। इस मौके पर एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख शमशेर खरक, रोहतक लोकसभा मीडिया प्रमुख अशोक खुराना भी मौजूद रहे।