कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि Haryana में Congress Sanjay Dutt को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर सकती है. पूर्व CM Manohar Lal करनाल से BJP के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. अब इस पर Sanjay Dutt ने सफाई दी है.
बॉलीवुड अभिनेता Sanjay Dutt ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि Congress उन्हें करनाल सीट से मैदान में उतार रही है।
Sanjay Dutt ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया- मैं राजनीति में मेरे शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं, तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।
Haryana में करनाल से BJP उम्मीदवार पूर्व CM Manohar Lal के खिलाफ Congress द्वारा संजय दत्त को मैदान में उतारने की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. Sanjay Dutt के पिता स्व. सुनील दत्त मुंबई से Congress सांसद रह चुके हैं। उनकी बहन प्रिया दत्त भी Congress नेता हैं।