Haryana: किसान संगठनों विरोध के बीच CM Nayab Saini का फतेहाबाद दौरा

You are currently viewing Haryana: किसान संगठनों विरोध के बीच CM Nayab Saini का फतेहाबाद दौरा

Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini आज फतेहाबाद की रतिया अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, किसान संगठनों से जुड़े लोग मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने का दावा करते हुए पुलिस ने शहर व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला.

Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini आज फतेहाबाद दौरे पर हैं. इस दौरान CM रतिया की अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को घेरने का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. विरोध को देखते हुए SDM जगदीश चंद्र ने पुलिस प्रशासन और किसान संगठनों के साथ बैठक की.

विरोध की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा करते हुए शहर व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. किसानों की मांगें पूरी नहीं होने से रतिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। गुस्से में किसान संगठन लगातार BJP के सिरसा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर और विधायक लक्ष्मण नापा का विरोध कर रहे हैं.

Leave a Reply