वायनाड। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से राजनीति चरम पर है। पार्टियां एक दूसरे पर हमले बोल रही है। इस बीच केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं, जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।
पहले अमेठी को बचाया अब केरल को बचाने आई हूं : स्मृति ईरानी

- Post author:jantantra_admin
- Post published:April 4, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

विधायक पद से Ranjit Chautala के इस्तीफे पर फिर से बाधा; विधानसभा में नहीं उपस्थित हुए, कहा- व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सकते

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 9 दिनों में 3400 से ज़्यादा नए केस, 4 नए वैरिएंट की पुष्टि; अलर्ट पर राज्यों की सरकारें!
