Jhajjar: लोकसभा चुनाव (2024) पर गुरुवार को JJP नेता और पूर्व डिप्टी CM Dushyant Chautala ने कहा कि पार्टी की PAC बैठक में फैसला लिया गया कि JJP (जननायक जनता पार्टी) सभी 10 लोकसभा सीटों (हरियाणा लोकसभा) से चुनाव और उन सीटों को जीतने की कोशिश करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ता भी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरेंगे-Dushyant
राज्य की स्थिति को देखते हुए लोग उत्साह से मतदान करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता भी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरेंगे. Dushyant Chautala ने कहा कि देश में मौजूदा हालात ये हैं. ऐसे में सभी लोग पूरे उत्साह के साथ चुनाव में हिस्सा लेंगे.
Arvind Kejriwal का मामला गंभीर-Chautala
Delhi के मुख्यमंत्री और शराब घोटाले में जेल में बंद Arvind Kejriwal ने कहा कि जो भ्रष्टाचार हुआ है. यह पहले दिन से ही गंभीर मामला रहा है. ये अब जांच का विषय है.
न तो चौधरी देवीलाल ने और न ही हमने कभी नफा-नुकसान की राजनीति की। हमने प्रदेश की प्रगति के लिए साढ़े चार साल तक ईमानदारी से काम किया। आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.
Deependra Hooda को हमारी चिंता है- JJP नेता
राजनीति कभी भी लाभ-हानि के लिए नहीं की जाती. 2019 में जब हमने लोकसभा चुनाव लड़ा तो कुल मिलाकर 10 सीटों पर हमें 7 लाख से ज्यादा वोट मिले, अब हमें इसे बढ़ाना है।
यह बढ़ेगा तो हमारा संगठन भी बढ़ेगा। तभी हम 10 विधायक से 46 विधायक तक का सफर तय कर पाएंगे. Deependra Hooda को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में JJP नेता ने कहा कि वह कहीं न कहीं घबराए हुए हैं.