लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियों में हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में CM Nayab Singh Saini और पूर्व CM Manohar Lal हिसार से BJP प्रत्याशी रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने पहुंच रहे हैं.
हिसार लोकसभा से BJP प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने CM Nayab Singh Saini और पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंचेंगे. रणजीत सिंह ने अपना चुनाव कार्यालय काठमांडू रोड स्थित सुशीला भवन में बनाया है. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल BJP में शामिल होंगी. सावित्री जिंदल के साथ पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला और अन्य समर्थक भी भाग लेंगे। इसके अलावा कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी BJP में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा सैनी समाज के कुछ लोग BJP में शामिल होंगे.
CM Nayab Singh Saini, पूर्व CM Manohar Lal गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हिसार पहुंचेंगे. BJP के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही रणजीत सिंह हिसार लोकसभा में अपना चुनाव अभियान भी शुरू करेंगे. अपने चुनाव प्रचार से पहले रणजीत सिंह बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर गए। रणजीत सिंह BJP के दिग्गजों से मुलाकात कर अपना अभियान चलाएंगे.
पैनल में हिसार लोकसभा सीट से रणजीत सिंह के अलावा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, BJP प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र शामिल थे. इन दिग्गजों को साथ लेकर ही रणजीत सिंह आगे बढ़ेंगे। JJP के बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग और नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम भी इस लोकसभा सीट पर खुलकर समर्थन करेंगे. ये दोनों JJP से बगावत कर BJP के साथ हैं.