बॉलीवुड डीवा रिया चक्रवर्ती इन दिनों रियलिटी शो रोडीज में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. गुरुवार को उन्होंने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में शिरकत की और बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दिया. 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार रिया ने सुशांत राजपूत के सुसाइड, जेल में बिताईं रातें, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बेबाक पहला इंटरव्यू दिया.
सेशन मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए रिया ने कहा कि बीत तीन सालों में उनकी लाइफ काफी बदल गई है. उन्होंने कहा- तीन साल पहले जब आपने मेरा इंटरव्यू लिया था तब मुझे इनवाइट नहीं किया गया था. अब मुझे इनवाइट किया गया. लाइफ एक सर्कल है. अब मैं मीडिया से बात कर रही हूं. लाइफ आगे बढ़ रही है. New Me बहुत अलग है. पहले 31 साल की उम्र में मुझे अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थी. मुश्किल समय में या आप देवदास बन सकते हैं या थेरेपी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं. मैंने थेरेपी का सहारा लिया.
एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके लिए किसी की राय मायने नहीं रखती है. मेरे अंदर की आवाज कहती थी कि सब ठीक होगा. हर कहानी के दो पहले होते हैं. एक वो जो हम देखते हैं और दूसरी वो जो हम नहीं देख पाते.