राजस्थान की राजधानी जयपुर में मस्जिद से पत्थर हटाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते बढ़ती भीड़ ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया. इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल, इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
जयपुर के पश्चिम डीसीपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया, “यहां एक कलंदरी मस्जिद है, जहां अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन कुछ लोगों ने लोहे के कोण लगाकर इसे स्थायी रूप से फिर से स्थापित करने की कोशिश की. जब हम इन ढांचों को हटा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. हम इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल इलाके में शांति है.