द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा: विवेक अग्निहोत्री बोले – “ममता सरकार हमारी आवाज दबा रही है”, सिनेमाहॉल से होटल तक बदलना पड़ा वेन्यू; 5 सितंबर को रिलीज़ होगी मूवी!

You are currently viewing द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा: विवेक अग्निहोत्री बोले – “ममता सरकार हमारी आवाज दबा रही है”, सिनेमाहॉल से होटल तक बदलना पड़ा वेन्यू; 5 सितंबर को रिलीज़ होगी मूवी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कोलकाता में शनिवार को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा और हालात ऐसे बने कि विवेक अग्निहोत्री व उनकी पत्नी, अभिनेत्री पल्लवी जोशी को सुरक्षा कारणों से वहां से निकलना पड़ा।

सिनेमाहॉल से होटल तक बदलना पड़ा वेन्यू

जानकारी के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री ने पहले कोलकाता के एक बड़े सिनेमाहॉल में ट्रेलर लॉन्च का आयोजन करने का निर्णय लिया था। लेकिन जैसे ही वह कोलकाता पहुंचे, उन्हें बताया गया कि पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बाद टीम ने तुरंत एक निजी होटल में स्क्रीनिंग का इंतज़ाम किया। यहां भी माहौल बिगड़ गया और हंगामे की स्थिति बन गई।

विवेक का आरोप – “सरकार कर रही है सेंसरशिप”

घटना के बाद विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था – “हमारी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो विवाद पैदा करे। फिर भी ट्रेलर लॉन्च रोकने की कोशिश की गई। यह सीधे-सीधे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। एक लोकतांत्रिक देश में इस तरह का व्यवहार तानाशाही से कम नहीं है।”

पल्लवी जोशी का भड़का गुस्सा

इवेंट में मौजूद पल्लवी जोशी ने भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा – “मुझे हैरानी है कि इस शहर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या नहीं। हमने जो फिल्म बनाई, उसे दिखाने नहीं दिया जा रहा। किस बात का डर है? कश्मीर में भी ऐसा नहीं हुआ। क्या अब हमें मानना चाहिए कि बंगाल की स्थिति कश्मीर से भी खराब है?” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह कलाकारों के साथ किया गया बर्ताव राज्य सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है।

बता दें, ‘द बंगाल फाइल्स’ उस दौर की कहानी है जब देश में महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच बंगाल को लेकर खींचतान चल रही थी। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम दंगों, साम्प्रदायिक तनाव और विभाजन की त्रासदी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर बताता है कि किस तरह बंगाल के एक हिस्से पर जिन्ना का दावा था, जिसका गांधी ने विरोध किया। यही विवाद दंगों और खूनी संघर्ष की वजह बना।

अब सामने आया ट्रेलर, 5 सितंबर को रिलीज़

काफी मुश्किलों और विरोधों के बीच आखिरकार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि – “यह फिल्म बंगाल के इतिहास की अनकही सच्चाई है और इसे हर भारतीय को देखना चाहिए।”

Leave a Reply