जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि सचिन ने धोखे से उससे शादी की, उसे लंबे समय तक रिश्ते में रखा और फिर गर्भवती करने के बाद किनारा कर लिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात अगस्त 2022 में इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक मसाज सेंटर पर हुई थी, जहां वह रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। वहीं पहली बार सचिन रघुवंशी आया और बातचीत के दौरान उसका मोबाइल नंबर ले गया। इसके कुछ ही दिनों बाद सचिन ने वीडियो कॉल पर महिला को जन्मदिन की बधाई दी और यही से उनकी बातचीत की शुरुआत हुई।
जल्द ही सचिन ने सेंटर पर आना-जाना बढ़ा दिया और दोस्ती गहराने लगी। महिला के अनुसार, कुछ समय बाद सचिन ने मंदिर में शादी करने की बात कही। उसने कहा कि वो भगवान राम को मानता है और मंदिर की शादी को किसी भी कानून से ऊपर समझता है। इसके बाद सचिन महिला को अलग-अलग मंदिरों में लेकर गया और अंततः कनाड़िया रोड स्थित एक राम मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर विवाह रचाया।
महिला ने दावा किया कि वह गर्भवती हो गई और डॉक्टरों ने सीजेरियन डिलीवरी की सलाह दी। इसके लिए सचिन ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन का मुहूर्त निकलवाया और 22 जनवरी 2024 को मित्तल अस्पताल, गीता भवन में बच्चे का जन्म हुआ। अस्पताल के दस्तावेजों में सचिन के नाम और हस्ताक्षर मौजूद हैं। गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक का सारा खर्च सचिन ने ही उठाया।
लेकिन बच्चा होने के तीन-चार महीने बाद सचिन ने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दी। उसने बात करना बंद कर दिया, फोन उठाना बंद कर दिया और आर्थिक मदद भी रोक दी। महिला को बाद में पता चला कि सचिन की पत्नी अब भी उसके साथ रह रही है और दो बेटियां भी हैं। जबकि पहले सचिन ने कहा था कि उसका तलाक हो चुका है।
एक दिन जब सचिन का फोन उसकी पत्नी ने रिसीव किया तो सारी सच्चाई सामने आई। पत्नी ने महिला से बात की और बताया कि सचिन का अब तक कोई तलाक नहीं हुआ है। यही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब परिवार को बच्चे के जन्म की खबर मिली तो पैसों का लालच देकर बच्चे को मांगने की कोशिश की गई। उसकी पत्नी ने 10-15 लाख रुपये तक देने की पेशकश की, लेकिन महिला ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
महिला ने बताया कि सचिन ने उसे नौकरी से हटवा दिया और फिर किसी अन्य जगह काम करने से भी रोका। जब हालात असहनीय हो गए तो 6 अक्टूबर 2024 को महिला ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। उससे पहले 14 सितंबर को सचिन ने एक कागज पर लिखकर वादा किया था कि वह जल्द उसे अपनाएगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो महिला ने कानूनी रास्ता अपनाया।
महिला ने यह भी बताया कि वह राजा रघुवंशी से कई बार मिल चुकी थी। सचिन के परिवार के बाकी सदस्यों से भी उसके अच्छे संबंध थे। उसने बताया कि एक बार सचिन के गर्ल्स होस्टल में पूरे परिवार के साथ होली भी खेली गई थी। राजा की मौत की खबर से वह बेहद दुखी है।
दूसरी ओर, सचिन रघुवंशी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि महिला की पहले से शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। उसके हाथ पर ‘सुनील’ नाम गुदा है, और वह पहले पति को भी ब्लैकमेल कर चुकी है। सचिन का कहना है कि यह पूरी कहानी सुनियोजित ब्लैकमेलिंग का हिस्सा है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला की शिकायत, अस्पताल के दस्तावेज, बच्चा और सचिन के परिवार से जुड़े पहलुओं की छानबीन की जा रही है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद यह नया विवाद पूरे रघुवंशी परिवार को एक बार फिर सुर्खियों में ले आया है।