जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बिहार में अपराध की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है। पटना के नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। शुक्रवार रात 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित उनके अपार्टमेंट के गेट पर बाइक सवार अपराधी ने सिर में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। खेमका बांकीपुर क्लब से खुद गाड़ी चलाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधी ने सिर में गोली दाग दी और बाइक पर फरार हो गया। आनन-फानन में परिजन खेमका को पटना के मेडिवर्सल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हत्या की तस्वीरें CCTV में भी कैद हुईं हैं, जिसमें अपराधी गोली मारकर भागते हुए साफ नजर आ रहा है। घटना गांधी मैदान थाने से महज 300 मीटर दूर हुई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में गहरा आक्रोश है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब घटना की सूचना पटना पुलिस को देनी चाही तो फोन रिसीव तक नहीं हुआ। आखिरकार ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की जानकारी दी गई, तब जाकर पटना पुलिस हरकत में आई। बाद में SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। FSL की टीम ने भी घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए।
शनिवार को गोपाल खेमका का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके फ्लैट में रखा गया, जहां सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नेता परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी खेमका के घर गए और कहा कि इस हत्या को सरकार ने चुनौती के रूप में लिया है। मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर हमला बोला कि “भाजपा-नीतीश ने बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है।” माले सांसद सुदामा प्रसाद ने भी कहा कि बिहार में बच्चियों के साथ रेप और व्यवसायियों की हत्या आम बात हो गई है। अपराधियों को सरकार खुली छूट दे रही है।
इधर, पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए 5-6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। IG जितेंद्र राणा ने बताया कि हत्या शूटर से कराई गई है, जिसके साथ लाइजनर भी थे। शूटर और उसे भेजने वालों की पहचान हो चुकी है। हत्या के पीछे की वजह भी लगभग साफ है। जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। STF की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की बेटी गरिमा खेमका स्कॉटलैंड से पटना पहुंच चुकी हैं। परिवार उनके आने का इंतजार कर रहा था, जिसके बाद रविवार को पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौर करने वाली बात ये है कि खेमका परिवार के लिए यह पहला बड़ा सदमा नहीं है। सात साल पहले 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह अपराधियों ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुंजन के छोटे भाई गौरव खेमका अभी IGIMS में डॉक्टर हैं, जबकि बेटी गरिमा स्कॉटलैंड में रहती हैं। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप, फैक्ट्री से लेकर अस्पताल तक का बड़ा कारोबार है।