जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुरैना जिले के जौरा के अलापुर गांव में सरपंच मंजू यादव के घर पर हुई भीषण डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह वारदात इतनी सुनियोजित थी कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। रात करीब 1:30 बजे छह से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच पति व भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने पहले से पूरी रेकी कर रखी थी। उन्होंने न सिर्फ यादव के घर के सभी कमरों की कुंडियां बाहर से बंद कर दीं, बल्कि पड़ोसियों के भी दरवाजे बंद कर दिए ताकि कोई भी मदद के लिए न आ सके।
डकैतों ने लोहे की सीढ़ी लगाकर छत से घर में प्रवेश किया। राजकुमार यादव ने बताया कि उस वक्त वे अपने कमरे का दरवाजा खुला रखकर सो रहे थे, जो उनकी पुरानी आदत थी। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर बदमाश सीधे उनके कमरे में घुस गए। उन्होंने यादव पर कट्टा तान दिया और उनके प्रतिरोध करने पर दो और बदमाशों ने बंदूक तान दी। लोहे की पाइप से मारने की धमकी देकर उनके हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों ने साथ लाए सरिये की मदद से कवर्ड में रखी तिजोरी को चंद मिनटों में तोड़ दिया और उसमें रखे करीब 65 लाख रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
डकैतों ने इतनी बारीकी से वारदात को अंजाम दिया कि घर में रखे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए। ताकि बाद में कोई फुटेज न मिले। उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और दस्ताने पहन रखे थे ताकि फिंगरप्रिंट भी न छोड़े जाएं। बदमाशों ने राजकुमार यादव की 12 बोर की बंदूक, उनके दोस्त बदन सिंह की राइफल और कारतूस भी लूट लिए। लूट के बाद सभी को आंगन में बने गेहूं की बोरियों वाले कमरे में बंद कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए।
राजकुमार यादव की बेटी अचला ने बताया कि बदमाशों को उनके पापा की इस आदत की भी जानकारी थी कि वह हमेशा दरवाजा खुला छोड़कर सोते हैं। बदमाश पीछे खेतों की तरफ से आए, दो बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और चार अन्य पीछे के गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुस आए। डकैती के बाद सभी एक कार में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर छोड़े गए जूतों व सैंडल की जांच कराई। स्निफर डॉग इन जूतों की गंध को सूंघता हुआ गांव के ही आसाराम कुशवाहा के घर तक गया और वहां से हाईवे होते हुए लौट आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसाराम को उसकी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुद को वेयरहाउस में अनाज चुराने वाला चोर तो बताया, लेकिन इस डकैती से इनकार किया। उसने दावा किया कि वारदात के वक्त वह अपनी प्रेमिका के घर बागचीनी में था और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए हैं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी आसाराम कुशवाहा समेत उसके दो साथियों छुट्टन कुशवाहा और केके कुशवाहा को नामजद किया है। चौथा आरोपी अभी अज्ञात है, जो वारदात के दौरान फौजी की वर्दी पहने हुए था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी सचिन कुमार अतुलकर, डीआईजी और एसपी समीर सौरभ को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने सरपंच मंजू यादव और उनके परिवार से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि बदमाशों को घर के हर हिस्से की पूरी जानकारी थी। जिस कमरे में तिजोरी थी, उसी कमरे में यादव सो रहे थे। उन्होंने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं और उनके निर्माणाधीन कालीन पार्क में रोजाना लाखों का लेनदेन होता है। जिस दिन घटना हुई, उसी दिन जमीन की रजिस्ट्री होनी थी और उसके लिए घर में 65 लाख रुपए नकद रखे हुए थे। यही वजह है कि बदमाश उसी दिन वारदात करने पहुंचे।