IPL 2025: लीग स्टेज के 58 मैचों के बाद भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं, KKR बाहर – RCB टॉप पर पहुंची, रोमांच चरम पर!

You are currently viewing IPL 2025: लीग स्टेज के 58 मैचों के बाद भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं, KKR बाहर – RCB टॉप पर पहुंची, रोमांच चरम पर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आईपीएल 2025 में अब तक 58 लीग मुकाबले पूरे हो चुके हैं और स्थिति बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई है। शनिवार को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन का सफर समाप्त हो गया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता के हिस्से 13 मैचों में सिर्फ 5 जीत और 2 बेनतीजा मैच आए, जिससे टीम के कुल 12 अंक ही हो सके और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, RCB ने 11 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक बटोर लिए हैं। अब उसे बाकी दो मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए। अगर RCB दोनों मुकाबले जीत जाती है, तो टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी।

दूसरी ओर, आज का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब के 11 मैचों में 7 जीत और एक बेनतीजा मुकाबला रहा, जिससे उसके पास 15 अंक हैं। आज अगर वह राजस्थान को हराती है, तो सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। इसके बाद उसे सिर्फ एक जीत और चाहिए होगी। हालांकि, यदि पंजाब आज हारता है तो दिल्ली और मुंबई के खिलाफ अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम आज जीत दर्ज कर पंजाब का गणित बिगाड़ सकती है। RR के अब तक 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 6 अंक हैं, और अब जीत सिर्फ सम्मान बचाने की कोशिश होगी।

दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा, जहां परिणाम प्लेऑफ की दिशा तय कर सकता है। गुजरात 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। यदि आज GT जीत दर्ज करती है, तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी और पहले स्थान पर भी पहुंच जाएगी। वहीं, अगर गुजरात हारता है तो उसे अपने बाकी बचे 2 में से कम से कम एक मुकाबला और जीतना होगा। टॉप-2 में बने रहने के लिए GT को तीनों बचे मैच जीतने होंगे।

दिल्ली के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। 11 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से दिल्ली के पास 13 अंक हैं। टीम को पिछली 5 में से 4 हार का सामना करना पड़ा है, जिससे स्थिति नाजुक हो गई है। आज जीतकर DC तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है, लेकिन हारने की स्थिति में उसे बाकी दोनों मैच जीतना ही होंगे।

इंडिविजुअल पर्फॉर्मेंस की बात करें तो ऑरेंज कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 510 रनों के साथ टॉप पर हैं। लेकिन गुजरात के साई सुदर्शन आज सिर्फ 2 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं। शुभमन गिल के भी 508 रन हैं, और उनके पास भी नंबर-1 बनने का मौका है।

विकेट टेकर लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। आज का मैच उनका प्रदर्शन और मजबूत कर सकता है। पंजाब के अर्शदीप सिंह को टॉप-3 में पहुंचने के लिए आज सिर्फ 3 विकेट की दरकार है। वहीं, सिक्स हिटिंग की बात करें तो लखनऊ के निकोलस पूरन 11 मैचों में 34 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर अगर आज 8 सिक्स लगा देते हैं, तो वह भी इस लिस्ट में नंबर-1 हो सकते हैं। रियान पराग को भी सिर्फ 9 छक्कों की जरूरत है टॉप पर पहुंचने के लिए।

कुल मिलाकर IPL 2025 अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। जहां हर टीम की किस्मत एक मैच से बदल सकती है, वहीं प्लेऑफ की कोई सीट अब तक पक्की नहीं है। आने वाले 12 मुकाबले इस पूरे सीजन की दिशा और दशा तय करेंगे।

Leave a Reply