राजस्थान में हाई अलर्ट! मुख्यमंत्री और IAS अफसर को मिली जान से मारने की धमकी, टुकड़े कर सूटकेस में डालने की दी चेतावनी!

You are currently viewing राजस्थान में हाई अलर्ट! मुख्यमंत्री और IAS अफसर को मिली जान से मारने की धमकी, टुकड़े कर सूटकेस में डालने की दी चेतावनी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाली कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। सबसे चौंकाने वाली खबर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन को मिली जान से मारने की धमकी है। ये धमकी एक ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय और खेल परिषद की आईडी पर भेजी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि यदि एक रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री को मार दिया जाएगा, उनके टुकड़े कर दिए जाएंगेयही नहीं, खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन को धमकाते हुए लिखा गया कि उन्हें “काले सूटकेस में पैक करके फेंक दिया जाएगा”। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ई-मेल में लिखा गया है- ‘हम नीरज के पवन को टुकड़े-टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो सीएम भजनलाल शर्मा को भी मार देंगे और उनका शव स्टेडियम के बीचोंबीच रख देंगे.’ मेल में लिखा गया है कि आरोपी ‘डिविज’ पर बलात्कार का आरोप है और अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो वे खुद कानून हाथ में लेंगे. धमकी देने वाला दावा कर रहा है कि उन्होंने मानसिक अस्थिरता का सर्टिफिकेट पहले से बनवा रखा है, ताकि गिरफ्तारी के बाद बचाव मिल सके. मेल में यह भी लिखा गया है कि SMS स्टेडियम और सीएम की सुरक्षा खतरे में है.

इसी बीच, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन गिरा है। गांव 12-A के खेत में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने यह ड्रोन देखा और तत्काल अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी। SHO ईश्वर जांगिड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और BSF को भी इसकी जानकारी दी गईबीएसएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया गया कि ड्रोन की लंबाई 5 से 7 फीट है और उसमें लगे कैमरे का हिस्सा टूटकर अलग पड़ा था। इस घटना से यह आशंका गहराने लगी है कि सीमा पार से जासूसी या आतंकी गतिविधियों की कोशिशें हो रही हैं

राज्य में तनाव का असर हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला है। जयपुर और चंडीगढ़ के बीच बंद पड़ी तीन फ्लाइट्स को गुरुवार से दोबारा शुरू किया गया है। साथ ही कुल्लू और गाजियाबाद के लिए भी उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर भी अब सामान्य रूप से फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि, भारत-पाक तनाव के चलते राजस्थान के सरहदी एयरस्पेस में घरेलू उड़ानों की संख्या अभी भी कम है। इस क्षेत्र से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जो साउथ ईस्ट एशिया की ओर जाती हैं, अब भी पाकिस्तान की ओर से रही हैं। इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैसलमेर में मेडिकल इमरजेंसी के लिए भेजी गई 25 एंबुलेंस को आज वापस बुला लिया गया है। ऑपरेशन के तहत जो तैयारियां की गई थीं, उनकी समीक्षा की जा रही है।

Leave a Reply