IPL 2025: RCB और CSK के बीच आज हाई-वोल्टेज मुकाबला, बारिश डाल सकती है रोमांच में खलल!

You are currently viewing IPL 2025: RCB और CSK के बीच आज हाई-वोल्टेज मुकाबला, बारिश डाल सकती है रोमांच में खलल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबले में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों के लिए मुकाबले की अहमियत अलग-अलग है – जहां RCB जीत के साथ प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंचना चाहेगी, वहीं CSK सम्मान की लड़ाई लड़ेगी क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

हालांकि इस हाई-वोल्टेज मैच में मौसम खलल डाल सकता है। शुक्रवार को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से CSK का प्रैक्टिस सेशन भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने शनिवार को भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की 55% संभावना जताई गई है। दिन का तापमान 22 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और 13 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पिछली बार जब दोनों आमने-सामने हुए थे, तब RCB ने चेन्नई को उसी के घर में 50 रन से हराया था। फिलहाल RCB 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर वह यह मैच जीतती है तो वह शीर्ष पर काबिज हो जाएगी और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। दूसरी तरफ, CSK महज़ 4 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है और उसके पास खोने को कुछ नहीं, पर साबित करने को बहुत कुछ है।

पिच रिपोर्ट के अनुसार, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां अब तक हुए 99 आईपीएल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42, जबकि रन चेज करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 287/3 है, जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ बनाया था। आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर हो सकता है, बशर्ते बारिश बीच में खलल न डाले।

Leave a Reply