जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज यानी 2 मई को टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, जहां एक ओर GT प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बेहद करीब है, वहीं SRH की एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
पिच रिपोर्ट की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है। यहां अब तक खेले गए 39 IPL मुकाबलों में 21 बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 18 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। स्टेडियम की आउटफील्ड तेज है और यहां का हाईएस्ट स्कोर 243/5 रहा है, जो इसी सीजन पंजाब किंग्स ने GT के खिलाफ बनाया था।
मौसम की स्थिति पर नज़र डालें तो अहमदाबाद में आज तापमान 26°C से 44°C तक जा सकता है, यानी खिलाड़ियों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है और तेज़ हवा 11 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी।
बता दें, GT और SRH इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था, और अब अहमदाबाद में SRH के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को GT बरकरार रखना चाहेगी। IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 4 बार GT, 1 बार SRH को जीत मिली है, और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। अहमदाबाद में अब तक दोनों के बीच हुए दो मुकाबले GT के नाम रहे हैं। कुल मिलाकर आज का मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ और आत्मविश्वास की परीक्षा भी है। गुजरात जहां अपनी लय को बरकरार रखने उतरेगा, वहीं हैदराबाद के सामने अस्तित्व बचाने की चुनौती होगी। क्या GT प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाएगा या SRH आखिरी समय पर वापसी कर सबको चौंकाएगा — यह देखना दिलचस्प होगा।